फुटबॉल के महान हस्ती रोलांडो अपने परफॉर्मन्स के साथ पर्सनल लाईफ को लेकर भी चर्चा मे रहते है. वे प्रूरुगाल के महान खिलाडी है
रोनल्डो की जीवन परिचय
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म और परिवार
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म पांच फरवरी सन् 1985 में पुर्तगाल में हुआ था और इनके पिता का नाम जोस डिनिस अवीयरो है, जो कि नगर पालिका में बतौर एक माली के रूप में कार्य किया करते थे.
- इनकी माता का नाम मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो है और वो घरों में जाकर खाना बनाने का काम करती थी.
- रोनाल्डो के परिवार में इनके माता पिता के अलावा इनका एक भाई और दो बहनें भी हैं और ये अपने भाई बहनों में से सबसे छोटे हैं.
- रोनाल्डो के कुल चार बच्चे हैं जिनमें से इनके सबसे बड़े बेटे का नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है.
- इनके इस बेटे का जन्म 17 जून, 2010 में हुआ था. हालांकि इनके बेटे की मां कौन हैं इसके बारे में रोनाल्डो ने कभी भी खुलासा नहीं किया है.रोनाल्डो के अन्य बच्चों के नाम मातेओ (Mateo), ईवा मारिया (Eva Maria) और अलाना मार्टिनेज (Alana Martinez) है.
- मातेओ (Mateo) और ईवा मारिया (Eva Maria) रोनाल्डो के जुड़वा बच्चे हैं, जिनका जन्म 8 जून, 2017 को सरोगेसी के जरिए हुए था.
- जबकि इनकी बेटी अलाना मार्टिनेज का जन्म 12 नवंबर 2017 को हुआ था और इनकी बेटी की मां इनकी वर्तमान की गर्लफ्रेंड है.
Cristiano Ronaldo: खिलाड़ी रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं.
उनके पास करीब 500 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.