Chaitra Navratri 2024 : आज से देश भर में नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है , हिन्दू धर्म में इस तेव्हार को बहुत महत्वूर्ण माना जाता , ये 9 दिन देवी दुर्गा को समप्रित होती है ,आज से यानि 9 अप्रैल से नवरात्री की शुरुवात हो चुकी है.भक्त खाली पेअर दुर्गा मंदिर जाते है और पूजा पाठ करते है.
Chaitra Navratri 2024
Chaitra Navratri 2024 :चैत्रा नवत्रि 9 दिन होता है , इस बार 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक यह पवित्र दिन होगा जिसमे अलग अलग दिन 9 देवियों की पूजा होगी . इसका समापन रामनवमी को होगा ,मगलवार के दिन नवरात्री की शुरुवात होने से ,इस बार माँ दुर्गा घोड़े पर सवार होक आ रही है .
इस दिन ये देवी की होगी पूजा
9 अप्रैल – नवरात्रि प्रतिपदा- मां शैलपुत्री पूजा और घटस्थापना
10 अप्रैल – नवरात्रि द्वितीया- मां ब्रह्मचारिणी पूजा
11 अप्रैल – नवरात्रि तृतीया- मां चंद्रघंटा पूजा
12 अप्रैल – नवरात्रि चतुर्थी- मां कुष्मांडा पूजा
13 अप्रैल – नवरात्रि पंचमी- मां स्कंदमाता पूजा
14 अप्रैल – नवरात्रि षष्ठी- मां कात्यायनी पूजा
15 अप्रैल – नवरात्रि सप्तमी- मां कालरात्रि पूजा
16 अप्रैल – नवरात्रि अष्टमी- मां महागौरी
17 अप्रैल – नवरात्रि नवमी- मां सिद्धिदात्री , रामनवमी