ind vs aus u19 final LIVE: आज UNDER19 मुकाबला मे भारत के उपर आस्तेर्लिआ का कहर.

UNDER19: विश्वकप के फाइनल में भारत का मुकाबला रविवार 11 तरिक को ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों टीमें तीसरी बार खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं। भारत इससे पहले 2012 और 2018 के फाइनल में उसे हरा चुका है। टीम इंडिया अब तक पांच बार यह खिताब जीत चुकी है .ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

ICC MENS UNDER19 WORLD CUP 2024

IND vs AUS U19 LIVE : भारत को आठवां झटका

भारत को 122 के स्कोर पर आठवां झटका लगा। स्पिनर राफ मैकमिलन ने राज लिम्बानी को क्लीन बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल सके।

अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 254 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 253 रन बनाए. हरजस सिंह ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. कप्तान ह्यू ने 48 रनों की शानदार पारी खेली. हैरी डिक्सन ने 42 रन बनाए.

टीम इंडिया ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में चौथा आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप साल 2018 में जीता था. उसके बाद शॉ को टीम इंडिया में भी मौका मिला, मगर वह अपने आप को साबित नहीं कर पाए. कभी डोपिंग, कभी इंजरी, तो कभी किसी और विवाद की वजह से पृथ्वी शॉ मैदान से दूर रहे. नतीजन, पृथ्वी शॉ अभी टीम से बाहर चल रहे हैं.

Leave a Comment

emfo information lic share price