IND vs England Live score: आज England ने पहली पारी मे 302/7 बनया. रूट ने जमा सातक.

IND vs ENG Test 2024 Day-1 Live score: आज से भारत और इंग्लंड के बीच 5 मॅचो की होने वाली टेस्ट सिरीज की के 4th मुकाबला की सुरुवात धमाकेदार रही. इस मैच को राची में खेला गया. इंडिया टीम सीरिज में 2-1 से आगे भाढ रही हैं. पहले हुये टेस्ट सीरिज में हैद्राबाद मे इंग्लंड जीती थी.

IND vs ENG Test 2024 Day-1 Live score

LIVE Update

भारत और इंग्लंड के बीच राची के मैदान मे टेस्ट सिरीज खेला जा रहा हैं. आज का मैच बाडा रोमांचक रहा इंग्लंड के 7 विकेट गावकर 302 रान की पारी खेला. उसके बाद ओली ने 31 रान और रूट 106 रान बनाकर अपने टीम को शानदार शतक तक पहुचाया. दोनो के बीच 57 की साझेदारी हो गुई हैं. आज का दीन भारत के नाम रहा. इंग्लंड को आकाश दीप ने आपने 3 विकेट लेके दिया झटका. उसके बाद आकाश ने कहेर भरसा दिया.

लैच तक पहले पारी मे इंग्लंड ने 5 विकेट गावकर 112 रान बाणाये थे. अपने दूसरे पारी मे इंग्लंड टीम ने रूट और बेन ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया.

IND vs ENG Live: जो रूट का शतक

इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाकर 279 रन बना लिए हैं। जो रूट ने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा। इस सीरीज की शुरुआती छह पारियों में फेल रहने के बाद आखिरकार रूट के बल्ले ने रन उगला है। उन्होंने चौका लगाकर शतक पूरा किया। फिलहाल रॉबिन्सन 13 रन और रूट 103 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

IND vs ENG Live: इंग्लैंड को सातवां झटका

इंग्लैंड को 245 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। सिराज ने बेन फोक्स को पवेलियन भेजने के बाद टॉम हार्टले को बोल्ड किया। वह 13 रन बना सके। फिलहाल जो रूट 82 रन और ओली रॉबिन्सन पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं।

IND vs ENG Live: इंग्लैंड को छठा झटका

इंग्लैंड को 225 के स्कोर पर छठा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने जो रूट और बेन फोक्स की 113 रन की साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने फोक्स को जडेजा के हाथों कैच कराया। फोक्स अर्धशतक से चूक गए। वह 126 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल टॉम हार्टली एक रन और रूट 76 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 227 रन है।

IND vs ENG Live: तीसरे सत्र का खेल शुरू

तीसरे सत्र के खेल की शुरुआत हो चुकी है। इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 208 रन है। बेन फोक्स 31 रन और जो रूट 74 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 90 से ज्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।

Leave a Comment

emfo information lic share price